-
अंक ( Digit ) :
0 से 9 तक सभी पूर्ण संख्याओं को अंक कहते हैं । अंकों की संख्या 10 होती है ।
उदाहरण : – 0 , 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9
2. संख्या (Number ) :
अंको को इकाई , दहाई , सैकड़ा ………… के स्थान पर रखने से जो प्राप्त होती है , वह संख्या कहलाती है ।
उदाहरण : 23, 45, 876 , 9087 इत्यादि
3. संयुक्त संख्या (Mixed Number ) :
किसी पूर्ण संख्या तथा मिन्न योग को संयुक्त संख्या कहते हैं ।
4. गुणक ( Multiplies ) :
वह संख्या जिससे किसी संख्या में गुणा किया जाता है वह संख्या गुणक कहलाता है ।
यदि 6 में 5 से गुणा किया जाए , तो 30 होगा जिसमें 5 गुणक है ।
5. गुण्य ( Multiplicand ) :
वह संख्या जिसमें किसी संख्या से गुणा किया जाता है तो वह संख्या गुण्य कहलाता है ।
यदि 6 में 5 से गुणा किया जाए , तो 30 होगा जिसमें 6 गुण्य है ।
6. गुणनफल (Product ) :
किसी दो संख्याओं को गुणा करने से जो संख्या प्राप्त होती है , वह गुणनफल कहलाती है ।
यदि 6 में 5 से गुणा किया जाए तो गुणनफल 30 होगा।
7. गुणनखंड ( Factor ) :
यदि दो संख्याओं के गुणा करने पर जो गुणनफल प्राप्त होती है , उस गुणनफल का वे दोनों संख्याएं गुणनखंड कहलाती है ।
जैसे : 7 X 4 = 28 , 28 का 7 और 4 दो गुणनखंड होगा ।
8. भाज्य ( Dividend ) :
वह संख्या जिसमें किसी संख्या से भाग दिया जाए तो भाग्य कहलाता है ।
9. भाजक ( Divisor ) :
वह संख्या जिसमें किसी संख्या से भाग दिया जाए भाजक कहलाता है ।
10. भागफल (Quotient ) :
भाग्य में भाजक से भाग देने पर जो संख्या प्राप्त होती है , भागफल कहलाती है।
11. शेषफल ( Remainder ) :
भाज्य में भाजक से भाग देने पर अंत में जो संख्या बच जाती है , शेषफल कहलाती है।
12. Remainder Theorem Formula :
Click Here to pdf Download |